राजस्थान में फिर बढ़ी कोरोना से चिंता, 62.70% नए मरीजों में हुआ इजाफा, इकाई के अंक में पहुंचा मौतों का आंकड़ा

By: Ankur Thu, 17 June 2021 08:10:47

राजस्थान में फिर बढ़ी कोरोना से चिंता, 62.70% नए मरीजों में हुआ इजाफा, इकाई के अंक में पहुंचा मौतों का आंकड़ा

कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं हैं और प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पहली बार 62.70 प्रतिशत मरीज बढ़ने से चिंता बढ़ गई हैं। मंगलवार को राजस्थान में 172 रोगी मिले थे, जो बुधवार को बढ़कर 280 हो गए। हालांकि राहत यह रही कि इस दौरान मौतों की संख्या में गिरावट देखी गई और मौतों का आंकड़ा इकाई के अंक में पहुंच गया। 928 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 98.54 प्रतिशत है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 5 हजार से नीचे 4,962 रह गए हैं। 24 घंटों के दौरान 43972 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत रही है।

जयपुुर में सबसे ज्यादा 58 नए संक्रमित मिले, लेकिन अच्छी बात यह है कि लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं हुई। अलवर में 49, हनुमानगढ़ में 30 और जोधपुर में 15 रोगी मिले। बीकानेर में 3, श्रीगंगानगर और उदयपुर में 2-2 लोगों ने दम तोड़ा। 28 जिलों में कोई मौत नहीं हुई। बारां, धौलपुर, डूंगरपुर, जालोर और टोंक जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।

बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो बीकानेर 3, गंगानगर और उदयपुर 2-2 सहित चित्तौडगढ़ और प्रतापगढ़ जिले में 1-1 मौत दर्ज की गई है। वहीँ अजमेर 12, अलवर 49, बांसवाड़ा 1, बाड़मेर 8, भरतपुर 1, भीलवाड़ा 5, बीकानेर 12, बूंदी 1, चित्तोडगढ़़ 1, चूरू 4, दौसा 4, गंगानगर 14, हनुमानगढ़ 30, जयपुर 58, जैसलमेर 2, झालावाड़ 8, झुंझुनूं 5, जोधपुर 15, करौली 1, कोटा 6, नागौर 2, पाली 8, प्रतापगढ़ 3, राजमसंद 2, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 11, सिरोही 10, उदयपुर 6 संक्रमित मिले है।

ये भी पढ़े :

# गोरखपुर: गंदी नियत के साथ आधी रात को पड़ोसी महिला के कमरे में घुसा युवक, लहूलुहान होकर वापस लौटा

# दिल्ली AIIMS में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

# अनार से जुड़े हैं सेहत के तार, हर बीमारी में हमें संभालकर फिर से कर देता है मजबूती से खड़ा!

# भरतपुर : 16 साल की नाबालिग को बेचने वाला जीजा और खरीदने वाला हुआ गिरफ्तार

# अदरक : विभिन्न वायरस से रखती है सुरक्षित और संरक्षित, इसके पानी में भी गुण लाजवाब...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com